दिनांक 14 सितंबर को राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) जिला डीग भरतपुर लोहागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में नवचयनित फार्मासिस्ट, फार्मासिस्ट ग्रेड प्रथम व संघर्षशील फार्मासिस्ट साथियों ने जिला डीग मुख्यालय पर #फार्मा_एकता_दिवस_2025 का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम संयोजन जल सिंह कुंतल टीम फार्मासिस्ट ने मुझे विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया।
मैं ज़िला डीग व भरतपुर लोहागढ़ के सभी फार्मासिस्ट साथियों का आभार व्यक्त करता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
धन्यवाद
चैतन्य महाप्रभु उर्फ़ चिंटू शर्मा
प्राचार्य एवं निदेशक
श्री बंजरंग कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, भूड़ा दरवाज़ा, डीग